सिमडेगा. नगर भवन में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा का 20वां स्थापना दिवस सह वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी उपस्थित थे. महिलाओं ने पारंपरिक स्वागत नृत्य व गान पेश कर अतिथियों का अभिवादन किया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. स्थापना दिवस सह अधिवेशन के अध्यक्ष इग्नेस तिर्की व सचिव राम कैलाश राम ने स्वागत भाषण में पेंशनर समाज की संरचना व उनकी समस्याओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में सिमडेगा जिले में लगभग दो हजार से अधिक पेंशनर कोषागार के माध्यम से तथा चार हजार के करीब पेंशनधारी बैंक के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बैंक संबंधी जटिलताओं के कारण पेंशनर समाज को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा एक अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः लागू करने की घोषणा के बावजूद तकनीकी कारणों से पेंशनरों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा नयी पेंशन योजना और यूपीसी के अंतर्गत सेवानिवृत्त, मृत अथवा दिव्यांगता की स्थिति में अधिकतम 25 लाख रुपये तक की उपादान राशि देने की योजना की जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि वर्षों की कठिन यात्रा के बाद भी यह समाज अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग व प्रेरणास्रोत बना है. उन्होंने पेंशनरों को साइबर ठगी और दलालों से सतर्क रहने की सलाह दी. कहा कि किसी समस्या की स्थिति में जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में पेंशनरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार प्रशासन का निर्माण तभी संभव है, जब हम बुजुर्गों के अनुभवों और सुझावों को प्राथमिकता दें. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने कहा कि जब व्यक्ति रिटायर करता है तब उसे एक मोटी रकम मिलती है. इस दौरान कई एजेंसी आपके पीछे पड़ जायेगी. लेकिन ऐसे मौके पर पेंशन समाज रिटायर करने वाले लोगों को सावधान करें. क्योंकि यह उनके जीवन की आठवीं जमा पूंजी होती है. उसे किसी भी कीमत पर ना गंवायें. कार्यक्रम के समापन पर कई वरिष्ठ पेंशनरों को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है