26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत अन्ना लोगों के लिए प्रेरणास्रोत :विधायक

विधायक ने संत अन्ना पर्व पर धर्मबहनों को दी बधाई

सिमडेगा. संत अन्ना पर्व पर विधायक भूषण बाड़ा ने संत अन्ना धर्मबहनों के आवास पर जाकर पर्व की बधाई दी. इस दौरान विधायक केरसई प्रखंड के टैंसेर मिशन व तामड़ा में जाकर संत अन्ना की धर्मबहनों से भी मिले. विधायक धर्म बहनों को उपहार भी भेंट किये. उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली है कि हमें संत अन्ना जैसे महान संत का संरक्षण प्राप्त है. संत अन्ना लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हमें संत अन्ना की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया मुंश खेस, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालासियुस खेस, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, साबिर खान, महिला संघ सभा नेत्री फेलिसिता केरकेट्टा, सिस्टर अजीत टेटे, सिस्टर बसंती टोप्पो,सिस्टर अलमिना बाखला,सिस्टर अनु पूनम टोप्पो, सिस्टर अमृता किस्पोट्टा, सिस्टर सरोज कुजूर, सिस्टर प्रभा सोरेंग तामड़ा में संदीप तिग्गा आदि मौजूद थे.

ताराबोगा में मनाया गया संत अन्ना का पर्व

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के ताराबोगा में संत अन्ना का पर्व मनाया गया. सर्वप्रथम 9.30 बजे मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. मिस्सा पूजा फादर अभय तिग्गा व सहायक अनुष्ठाता फादर गैब्रियल डुंगडुंग, फादर यूजीन टोप्पो, और फादर पैट्रिक बारला द्वारा संपन्न करायी गयी. सिस्टर सुपीरियर सी पुष्पीका केरकेट्टा ने कहा कि संत अन्ना धर्म समाज की स्थापना 26 जुलाई सन 1897 में सिस्टर मेरी बेरनादेत द्वारा किया गया था. आज संत अन्ना धर्म समाज अपना 129वीं वर्षगांठ मना रहा है. धर्म बहनें शिक्षण संस्थाओं,अस्पतालों और गरीब दुखियों के सेवा कार्यों में लगे हैं. झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने सिस्टर पुष्पिका केरकेट्टा, सिस्टर पुष्पा खेस, सिस्टर प्रोमिला बिलुंग, सिस्टर एंजेला होरो, सिस्टर वर्नादत्त तिग्गा, सिस्टर संध्या कुजूर और सिस्टर अर्चना कुजूर को बुके देकर पर्व की बधाई दी. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि संत अन्ना और जोअकिम एक आदर्श माता-पिता थे. उन्होंने अपनी पुत्री मरियम का लालन-पालन अच्छी तरह से एक आदर्श माता-पिता की तरह किया. वह ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हुए अपने पड़ोसियों से प्रेम तथा सेवा भाव रखते थे. मौके पर सिस्टर पुष्पा खेस ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर संत अन्ना विद्यालय ताराबोगा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य गण, विद्यालय के शिक्षक, महिला संघ, कैथोलिक सभा और युवा संघ के सदस्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel