सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली में रोमन कैथोलिक चर्च में पिताओं के आदर्श संत जोसेफ पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर पिताओं को मानसिक व धार्मिक रूप से तैयार करने के लिए और इस पर्व को भक्तिमय बनाने के लिए दो दिवसीय प्रार्थना सभा व विनती उपवास का आयोजन किया गया. मौके पर फादर निस्तोर एक्का और फादर सेबेस्टियन एक्का ने प्रवचन दिया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में जामपानी पल्ली के पल्ली पुरोहित सह डीन फादर गाब्रिएल डुंगडुग उपस्थित थे. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज हम संत जोसेफ का पर्व मना रहे हैं, जिन्हें श्रमिक वर्ग के संरक्षक संत के रूप में भी जाना जाता है. यह पर्व 1955 में पोप द्वारा शुरू किया गया था, ताकि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के साथ इसका संबंध स्थापित किया जा सके. जो श्रम व श्रमिकों के अधिकारों का एक धर्म निरपेक्ष उत्सव बने. इस पर्व का उद्देश्य श्रम की गरिमा व श्रमिकों के अधिकारों को महत्व देना है, जो कैथोलिक चर्च के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें फादर गाब्रिएल का सहयोग फादर नेस्टोर एक्का, फादर संदीप कुमार खेस ने किया. मौके पर झामुमो जिला अनिल कंडुलना, सिस्टर कोरनेलिया डुंगडुग, पल्ली हेड प्रचारक बिलियम केरकेट्टा,झामुमो जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, कैथोलिक सभा अध्यक्ष एडरियन कंडुलना, महिला संघ की सभा नेत्री शांति मिंज, युवा संघ अध्यक्ष अरविंद सोरेंग, युवा संघ नेत्री एडलीन टेटे, उर्सुलाइन कॉन्वेंट की सभी धर्म बहनें, सभी मंडली के प्रचारक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है