23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत वियानी कलीसिया समुदाय के लिए प्रेरणादायक

संत जॉन वियानी पर्व व विद्यालय दिवस मनाया गया

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत वियानी उवि में संत मेरी जॉन वियानी का पर्व सह विद्यालय दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पल्ली पुरोहित डीन फादर राजेश केरकेट्टा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मोंटफोर्ट स्कूल के ब्रदर जेवियर टेटे, लचरागढ़ पंचायत की मुखिया जिरेन मड़की, समाजसेवी क्लेमेंट टेटे, पूर्व मुखिया जेराल्ड एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर संत वियानी उवि और आरसी बालक मवि की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इससे पूर्व लचरागढ़ आरसी मिशन चर्च में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. फादर राजेश केरकेट्टा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनमोल एंड ग्रुप ने आधुनिक नागपुरी नृत्य, निशांत एंड ग्रुप ने हिंदी गीत पर नृत्य, भागीरथी सिंह एंड ग्रुप ने कव्वाली, अजीत एंड सारथी ग्रुप ने संथाली नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खूब मनोरंजन किया. गोडविल व साथी ने सोशल मीडिया का प्रभाव पर नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में राहुल एवं साथी, इंदो प्रधान एवं साथी, पंकज एवं साथी ने नागपुरिया गीत प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. अतिथियों ने कहा कि संत जॉन मेरी वियानी का जीवन दृढ़ संकल्प, आस्था और ईश्वर के प्रति विश्वास रखने की सीख देता है. उन्होंने कहा कि संत मेरी जॉन वियानी कलीसिया समुदाय के लिए प्रेरणादायक है. उनके जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. सुबोध कच्छप ने कहा कि हम संत मेरी जॉन वियानी का पर्व विद्यालय दिवस के रूप में मनाते हैं. विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास करते हैं. संचालन शिक्षक मंगल साहू और धन्यवाद ज्ञापन सुबल टेटे ने किया. मौके पर सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, फादर क्लेमेंट लकड़ा, फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, कल्याणी बरला, बलराम साहू, देवनीश लुगून, महेश सिंह, मनोहर साहू, अल्बिनुस लुगून, जोसेफ सोरेंग, नकुल महतो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य सुबोध कच्छप, मंगल साहू, समीर तिर्की, समीर कुजूर, अलेक्जेंडर टोप्पो, अनुप बासिल भेंगरा, मिस अल्फा कंचन डांग, अनिता बडिंग, ममता बडिंग, अलेक्जेंडर तोपनो, अंतोनी तोपनो, नूतन कुमार सिंह, पवन डांग, आनंद डुंगडुंग, अमृत तिर्की, मरकुस लुगून, शिक्षक सरोज किड़ो, सुबल सुमन टेटे, रविकांत ओहदार आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel