26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेखन प्रतियोगिता में सपना कुमारी व चित्रकला में करण कुमार अव्वल

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,लेखन प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

फोटो फाइल: 30 एसआइएम:5-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि सिमडेगा. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,लेखन प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया. स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा ने दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सिमडेगा जिलावासी सरल एवं सदगुण़ों से भरे हुए हैं. भौगोलिक परिदृश्य अन्य जिलों से प्यारा और अनोखा है. शिक्षा के माध्यम से हम समाज और देश में बदलाव ला सकते हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सिमडेगा की प्राकृतिक परिदृश्य जितना अच्छा है उससे कहीं ज्यादा अच्छे यहां के लोग हैं. अन्य जगहों की तुलना में यहां कार्य करना अच्छा लगता है. इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. लेखन प्रतियोगिता में प्रथम सपना कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी और तृतीय आरती कुमारी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम करण कुमार ठाकुर, द्वितीय शाहिद नायक और तृतीय स्थान सुमंती प्रधान को मिला. विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. पीपीटी के माध्यम से बच्चों को सिमडेगा की विभिन्न पर्यटक स्थलों को दिखलाया गया. मंच संचालन शिक्षक संजीव कुमार एवं छात्र शुभेच्छा दास ने किया. सत्यजीत कुमार ने अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel