सिमडेगा. कांग्रेस के युवा कांग्रेसी आकाश सिंह को यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. जबकि चंदन कुमार सिंह को युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष व शिव प्रसाद केसरी को ओबीसी मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सभी नवनियुक्त पदधारियों को रविवार को विधायक भूषण बाड़ा ने स्वागत किया. साथ ही नियुक्ति पत्र भी सौंपा. विधायक ने सभी नवनियुक्त पदधारियों को बधाई देते हुए संगठन मजबूती को लेकर टिप्स दिये. विधायक ने कहा कि नवनियुक्त पदधारियों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत होगी. कहा कि सभी पदधारी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वह्न करें. संगठन की नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी नवनियुक्त पदधारियों को बधाई दी. मौके पर एजाज अहमद, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, अख्तर खान, लखन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, वाल्टर टोप्पो, सिल्बेस्टर बघवार, रतन प्रसाद, संजय तिर्की, नीला नाग, जुली लुगून आदि उपस्थित थे.
होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की महारैली 16 को
सिमडेगा. झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला परिषद डाक बंगला में 16 अप्रैल को 10 बजे से महारैली का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला अध्यक्ष अंजना बाड़ा उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सभी गृह रक्षकों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. यह जानकारी प्रदेश संगठन सचिव श्याम कुमार गुप्ता, अध्यक्ष जीतू बड़ाइक, सचिव दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है