सिमडेगा. शंख नदी छठ घाट पर पीसीसी व कालीकरण निर्माण कार्य आरइओ विभाग द्वारा किया जा रहा है. वहीं विशेष प्रमंडल द्वारा शंख नदी संगम छठ घाट में शौचालय, बेंच, डीप बोरिंग, जलमीनार व रिवाल्विंग गेट का भी कार्य शुरू किया जायेगा. शुक्रवार को शंख नदी छठ घाट सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने छठ घाट का जायजा लिया. संस्थान के प्रदीप केसरी, दुर्गा प्रसाद, राकेश सिंह, अक्षय कुमार, श्रद्धानंद बेसरा, गरजा पंचायत की मुखिया बसंती डुंगडुंग, सुजीत डुंगडुंग, नूर पाहन, बिनोद पाहन आदि ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर कनीय अभियंता बिपिन किंडो, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता बिराज तिरू, कनीय अभियंता मोहम्मद कलीमुद्दीन, संवेदक मोहम्मद मुताबिल आदि उपस्थित थे.
शोभा की वस्तु बन गया है नवनिर्मित बस स्टैंड
कोलेबिरा. कोलेबिरा में जिला परिषद मद से लगभग 2.24 करोड़ की लागत से बना बस स्टैंड शोभा की वस्तु बन गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 143 सड़क से करीब 10 से 12 फीट नीचे एक गड्ढे में बना यह बस स्टैंड का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. बस स्टैंड को सड़क से काफी नीचे गड्ढे में बना दिया गया, जिसमें बसें खड़ी नहीं हो सकती. बरसात में इसका नजारा कुछ और होता है. एक बार बस यदि स्टैंड में जाये, तो फिर निकल ही न पाये. इसके अलावा बस स्टैंड के पीछे 20 से 25 लाख रुपये की लागत से एक नाली भी बनायी गयी है, जो बेकार साबित हो रही है. इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार किया गया, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है