सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) अपनी वार्षिक आम बैठक की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है. आगामी 15 जून को आयोजित होने वाली बैठक को लेकर विभिन्न अतिथियों को आमंत्रण देना शुरू कर दिया गया है. इस क्रम में शुक्रवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कंचन सिंह से मुलाकात कर उन्हें एजीएम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मुलाकात के दौरान जिले में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन क्रिकेट के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगा, जिससे सिमडेगा के युवा क्रिकेट में भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें. एसोसिएशन की ओर से जिले में एक स्थायी कार्यालय की मांग भी रखी गयी. इसके अलावा एसडीसीए ने पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी को भी एजीएम में भाग लेने का आमंत्रण दिया. एसपी ने जिले में क्रिकेट के विकास को लेकर सकारात्मक रुख जताया और कहा कि स्टेडियम निर्माण व क्रिकेट अकादमी की स्थापना से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उपविकास आयुक्त से भी भेंट की और आयोजन से संबंधित सहयोग मांगा. प्रतिनिधिमंडल में विजय पूरी, एस शाहिद, आशीष शास्त्री, दिलीप तिर्की, तौकीर उस्मानी, दीपक अग्रवाल, सच्चिदानंद मिश्र और अमन मिश्र शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है