सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुलिस लाइन सिमडेगा व राज गांगपुर कंसबहाल फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच में निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें पुलिस लाइन सिमडेगा ने 7-6 से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में चेंबर के उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत शीला देवी द्वारा बैच पहना कर व बुके देकर किया गया. समिति के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, महामंत्री शमसुल अंसारी, उपाध्यक्ष शम्मीउल्लाह और विकास बेसरा की अगुवाई में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. रेफरी की भूमिका जमशेदपुर के राजकुमार पाणिग्रही, राउरकेला के सूचित टोप्पो और राकेश किस्कू ने निभायी. मंच संचालन श्यामसुंदर मिश्रा द्वारा किया गया. मंगलवार को नाइन बुलेट कबाली बनाम पुलिस लाइन सिमडेगा के बीच मैच अपराह्न चार बजे से खेला जायेगा. मौके पर अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष अजित नवरंगी, रिंकू अग्रवाल, प्रताप बड़ा, कमल शर्मा, विकास बेसरा, अभिषेक कुमार, शंभु केशरी, शम्मीउल्लाह, संदीप मिंज, कोषाध्यक्ष कुलदीप किंडो, उपसचिव विकास साहू, खेल प्रभारी कंचन कबीर, डेनियल मिंज, निशित टोप्पो, मुख्तार खलीफा, सिंहासन डुंगडुंग, कृष्णा बड़ाइक, मीडिया प्रभारी सुभाष महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी