बानो. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा व थाना प्रभारी विकास कुमार उपस्थित थे. थाना दिवस पर ग्रामीणों ने जमीन विवाद से संबंधित कुल 19 आवेदन दिये, जिसमें छह मामलों का निष्पादन किया गया और 13 मामलों के निष्पादन के लिए अगली तिथि दी गयी. सीओ रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना दिवस में विभिन्न मामलों का निबटारा किया जायेगा. कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ विवादित भू-स्थल पर जाकर जमीन की मापी की जायेगी. भूमि का सत्यापन कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, राजस्व कर्मी मिथलेश कुमार गुप्ता, शैलेश डुंगडुंग, अंचल अमिन अंतो कुमार, चौकीदार प्रिया सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया
बानो. बुधवार को एनएमओपीएस व झारोटेफ के सदस्यों ने बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संपर्क को भी एमएसीपी का लाभ देने की मांग की गयी. राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों को भी शिक्षण भत्ता देने, राज्य कर्मियों की एनपीएस की जमा राशि वापस करने समेत अन्य मांगें मांग पत्र में शामिल हैं. मौके संस्था के प्रखंड सचिव प्रेम प्यारे लाल, प्रखंड अध्यक्ष जगत मणि वैद्य के साथ गणेश गंझू, राजेश कुमार महतो, चंद्रदीप पासवान, शिवसागर यादव, विजय कुमार साहू, आशीष चंद्र, मनोज कुमार, गजेंद्र प्रसाद, जगन्नाथ भगत, शमीम अख्तर, तरुण कुमार, हीरालाल साहू, महावीर सोनी, उमेश कुमार साहू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है