सिमडेगा. जामपानी कैथोलिक चर्च के पल्लीवासियों ने जुबली वर्ष के पवित्र अवसर पर जुबली पवित्र क्रूस को श्रद्धाभाव के साथ भुकुमुंडा पल्ली से जामपानी पल्ली लाया गया. इस विशेष आयोजन में हजारों मसीही श्रद्धालु शामिल हुए. जुबली क्रूस को एक भव्य जुलूस के माध्यम से जामपानी लाया गया, जहां उसे श्रद्धा के साथ गिरजाघर में स्थापित किया गया. मौके पर सालंगापोस भिखारिएट के डीन सह पल्ली पुरोहित फादर गैब्रिएल डुंगडुंग ने बताया कि 2025 को कैथोलिक चर्च द्वारा जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे आशा के तीर्थयात्री की भावना के साथ मनाया जा रहा है. सहायक पल्ली पुरोहित फादर संदीप कुमार खेस ने बताया कि यह विशेष वर्ष हर 25 साल में आता है और यह प्रभु यीशु के जन्म की 2025वीं वर्षगांठ है. झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि यह वर्ष विश्व, राष्ट्र और राज्य को युद्ध, महामारी और जलवायु संकट जैसी चुनौतियों से उबरकर आशा और नवीनीकरण का संदेश देता है. इस अवसर पर झामुमो के मुख्य संरक्षक शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की विशेष प्रार्थना की गयी. साथ ही विश्व शांति और समृद्धि के लिए भी सामूहिक प्रार्थनाएं की गयीं. धार्मिक अनुष्ठान में प्रमुख रूप से पल्ली पुरोहित फादर गैब्रिएल डुंगडुंग, सहायक पल्ली पुरोहित फादर संदीप खेस, हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा, उर्सुलाइन कॉन्वेट जामपानी की सुपीरियर सिस्टर किरण एक्का, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, संजू डांग, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, कैथोलिक सभा अध्यक्ष एडरियन कंडुलना, महिला संघ नेत्री शांति मिंज, युवा संघ अध्यक्ष अरविंद सोरेंग, एडलीन टेटे समेत हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा मसीही उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है