22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधविश्वास से दूर रहें, बीमार होने पर अस्पताल जायें : सीएस

खंड के सलगापोछ चौक परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने संध्याकालीन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.

ठेठईटांगर. प्रखंड के सलगापोछ चौक परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने संध्याकालीन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, मुखिया रेणुका सोरेंग, मुखिया रेश्मा डुंगडुंग, बलदेव सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक राज मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने उपस्थित ग्रामीणों को अंधविश्वास में नहीं पड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में सांप काटने पर झाड़-फूंक कराने के चक्कर में जान गंवानी पड़ती है, जो चिंता का विषय है. सांप के अलावा कोई भी जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली विषैले कीटाणु के काटने पर अस्पताल में आकर इलाज कराने की सलाह दी. कहा कि अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध हैं. ग्रामीणों को संस्थागत प्रसव कराने व उसका लाभ उठाने,बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो दिव्यांग हैं और जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना, वह सदर अस्पताल में वृहस्पतिवार को आकर प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. जिला परिषद सदस्य अजय एक्का ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का शिविर समय-समय पर लगाते रहना चाहिए. ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. स्वास्थ्य शिविर में परिवार नियोजन,टीबी नियंत्रण, कुष्ठ रोग जांच,फाइलेरिया , सुगर ,बीपी आदि जांच की गयी.मौके पर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड से संबंधित जानकारी भी दी गयी. शिविर में डॉ नीतीश कुमार, डॉ चंद्रकांती कांडी नेे ग्रामीणों की जांच किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ठेठईटांगर प्रखंड के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel