कोलेबिरा. एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉप टेन में रहे छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. मैट्रिक में सिमडेगा जिले में विद्यालय से चौथे स्थान प्राप्त करने वाले आशीष कुमार, इंटर कला में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्या कुमारी, जिले में चौथा स्थान लाने वाली सुप्रिया कुमारी, 10वां स्थान लाने वाली परी कुमारी के अलावा मैट्रिक में विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निशु किंडो, अर्पिता कुमारी, प्रिंस कुमार, अरमान अंसारी, ज्ञान कुमार, सत्येंद्र बड़ाइक, सत्यम कुमार, प्रीतम कुमार व अभिषेक कुमार तथा इंटर कला से सुहाना कुमारी, आशा कुमारी, किरणमती कुमारी, दीपांजलि कुमारी, अपलेज डांग, अमर कुमार, निकिता कुमारी, सीमा कुमारी, इंटर वाणिज्य से सुबोध साहू, रोसिल्या कंडोलान, जुलियानी टोपनो, शिरोमणि लुगून, विमलेश सिंह, निराला डांग, अंकित कुमार, मधुसूदन राम, मिलन जोजो, मुक्ति बरला व इंटर विज्ञान संकाय से आंचल नायक, रिमी कुमारी, मोनिका लकड़ा, रितेश कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, श्वेता, अनुग्रहित सुरीन, कृष्णा चीक व शशि को सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका आभा प्रमिला मिंज, उप प्रधानाध्यापक दिव्य लकड़ा, सहायक शिक्षक पीयूष डुंगडुंग, निश्चय लुगून, अमित तिर्की, अमरेंद्र कुमार सिंह, पूनम कुमारी, ममता कंडुलना, सुषमा केरकेट्टा, मंजुला होरो, रेशमा एक्का, ऐश्वर्यावती कुमारी, बेलेरिया कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी