सिमडेगा.एसएस प्लस उच्च विद्यालय बांसजर द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण सिंह के नेतृत्व में पूनम खलखो, अरुण कुमार, अनूप डूंगडुंग और आलोक कुमार सिन्हा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इंटर कला वर्ग की सरिता डांग को विशेष सम्मान दिया गया. जिन्होंने विद्यालय में प्रथम और जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है. अन्य होनहार छात्रों में भगवती सिंह, पूनम बारला, मनीषा टेट, अरविंद प्रधान आदि शामिल हैं. गांव वालों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल विद्यार्थियों का सम्मान नहीं, बल्कि पूरे गांव का सम्मान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है