कोलेबिरा. कोलेबिरा के ग्रामीणों ने विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने कोलेबिरा श्मशान घाट में लकड़ी रखने के लिए भवन निर्माण, कोलेबिरा डैम में बने पंप हाउस के खराब मोटर को दुरुस्त कराने व जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने, भंवर पहाड़ रोड में सामुदायिक भवन एवं पर्यटन स्थल निर्माण, कोरबा बिरहा डैम में वोटिंग की व्यवस्था करने की मांग की है. विधायक ने यथाशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर विनोद कुमार, जितेंद्र तिवारी, संजीत कुमार, तजमुल अहमद आदि उपस्थित थे.
फाइलेरिया पीड़ित 25 लोगों के बीच सैंडल वितरित
बानो. पंचायत में पीरामल फाउंडेशन ने 25 फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों के बीच सैंडल का वितरण किया. मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने फाइलेरिया से ग्रसित लोगों के बीच विशेष प्रकार के सैंडल का वितरण किया. मौके पर पीरामल फाउंडेशन के विक्की कुमार, स्वास्थ्य कर्मी संजय शेखर उपस्थित थे. मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने कहा फाइलेरिया की जांच के लिए रात्रि 10 बजे चौपाल लगायी जाती है. ग्रामीण कैंप में आकर अपना ब्लड जांच करा सकते हैं.
फुटबॉल प्रतियोगिता 27 से
सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 26वां अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 27 जुलाई को अपराह्न तीन बजे होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, अंचल अधिकारी मो इम्तियाज अहमद व थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है