बानो. बानो स्थित जीइएल चर्च में ऑटोनोमस दिवस मनाया गया. मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. बच्चों के बीच मेंढ़क रेस, चम्मच रेस, दौड़, घड़ा फोड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बिशप रेवरेंड जोसेफ सांगा उपस्थित थे. मेंढ़क रेस बालिका में अर्चना मुंडू, रोहित कंडुलना, अनुपम समद, प्रेरणा कंडुलना, रिले रेस सीनियर बालक में हेमंत लुगून, अंकित बडिंग, नितेश सुरीन, बिस्किट रेस जूनियर बालक में अजीत कंडुलना, जैकब जुएल लुगून, जोन बुढ़, बालिका में नैंसी बागे, अर्चना मुंडू, सोवित कंडुलना, मेंढक रेस जूनियर में अंकित भुइंया, अभिषेक कंडुलना, आदित्य किंडो, मुर्गा लड़ाई जूनियर में जुलता समद, अभिषेक सुरीन, प्रवीण बरला, 50 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक में एनेम बुढ़, विनय लुगून, प्रतीक लुगून, बालिका में समीक्षा आइंद, नैंसी बागे, मर्शा कंडुलना, 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक में प्रवीण बरला, प्रवीण लुगून, अंकित भुइंया, बालिका में एंजेल तोपनो, निशि बागे, अरसानी कंडुलना, 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक में शीतल लुगुन, सुकुवत लुगून, दाऊद बागे, बालिका में आर्या लुगून, प्रियंका कंडुलना, खुशी कंडुलना, चम्मच रेस सीनियर बालिका में खुशी कडुंलना, एंजेल लुगून व सोनाली आइंद को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर रेव्ह यू तोपनो, रेव्ह सीएस जडिया, सचिव बसंत कोंगाड़ी, उप सचिव सुशील लुगून, बिसराम बागे, बिलकन बगरेला, गेलेड लुगून, सुशील सुरीन, शिशिर भुइयां, शीतल लुगून, संजय बागे, जगदीश बागे आदि मौजूद थे. कार्यक्रम संचालन मैकलिन लुगून व रेशमा लुगून ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है