कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के बरवाडीह डिग्री कॉलेज के समीप स्थित सोलर जलमीनार का सबमर्सिबल को अज्ञात चोरों द्वारा बीते माह 17 मई की रात चोरी कर ली गयी थी. इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह जलमीनार ही उन लोगों का एक सहारा था. किंतु सबमर्सिबल चोरी हो जाने के कारण पेयजलापूर्ति ठप है. बस्ती के आसपास न चापानल है और न कुआं. ग्रामीणों ने बताया कि सबमर्सिबल चोरी के संबंध कोलेबिरा थाना में 19 मई को चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. टोला के सुगंटी देवी, शीला देवी, सुमित्रा देवी, अहिल्या देवी, सुरेश महतो, सुरेंद्र महतो, पंकज कुमार, गौतम महतो नीरज महतो, विशाल महतो, फूलचंद महतो, प्रदीप महतो आदि ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति चालू करने की मांग की है.
अधूरे कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश
बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नइमुद्दीन अंसारी ने की. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन, बागवानी योजना में शत-प्रतिशत गड्ढा खोदाई करने, जलदूत एप में प्रति राजस्व ग्राम दो कूप का जलस्तर को नापने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को मनरेगा योजना संचालित योजना में तेजी लाकर मानव दिवस सृजन में बढोतरी करने का निर्देश दिया. लंबित योजना को पूर्ण कर अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ चारू मांझी, जीतवाहन मांझी, बीपीआरओ रंजीत महतो, लालदेव कुमार, अरविंद कुमार दुबे, राहुल कुमार, संजय डांग, त्रिवेणी प्रसाद, लालदेव सिंह, तनुज महतो, श्रीपति महतो, देवीलाल ओहदार, अजय सिंह, आकाश महतो, सिंपलश्री, केलिबर भोक्ता, रियासत खान, केदार नाग, बंसत मडकी, रमेश कुल्लू, दिव्य प्रकाश, इशहाक बाड़ा, रूबी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है