सिमडेगा. आनंद भवन में मंगलवार को सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण सह मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, एसपी एम अर्शी, डीटीओ संजय बाखला, डीएसपी रणवीर सिंह, झारखंड चैबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर रोहित पोद्दार, संयुक्त सचिव विकास विजय वर्गीय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी उपस्थित थे. मौके पर सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवगठित टीम के सभी सदस्यों को परेश गट्टानी ने शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वह भी खुद एक व्यवसायी रह चुके हैं. इसलिए व्यवसायियों के दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की हर परेशानी को दूर करते हुए जिले में बड़े व्यवसाय के लिए बेहतर माहौल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में चेंबर भवन के निर्माण के लिए भी प्रयास किया जायेगा. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष समेत अन्य पदधारियों ने व्यापारियों की एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित संघ को कोई परेशान नहीं कर सकता है. उन्होंने वर्तमान में व्यवसाय में ऑनलाइन शॉपिंग को एक चुनौती बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने की बात कही. कहा कि व्यापारियों की हर जायज समस्याओं के समाधान के लिए चेंबर हमेशा तैयार है. उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को बधाई और शुभकामना दी. मौके पर चेंबर के सभी सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत चेंबर के अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल समेत उनकी टीम द्वारा बुके, शॉल और मोमेंटो देकर किया गया. संचालन रिंकू व शहजादा प्रिंस ने की. कार्यक्रम में सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, अधिवक्ता शमीम अख्तर, झामुमो जिला सचिव शफीक खान, डॉ भानु प्रताप, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, शकील अहमद, सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र रोहिल्ला आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में चेंबर की नवगठित कमेटी के सभी लोग व सभी व्यापारियों का योगदान रहा.
विधानसभा में व्यवसायियों की आवाज बनूंगा : विक्सल
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि जिले के व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए जरूरत पड़ने पर विधानसभा में भी आवाज उठायेंगे. उन्होंने जिले में चेंबर भवन के निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कहते हुए जिले के व्यापारियों को भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी : एसपी
एसपी एम अर्शी ने चेंबर की नवगठित टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि जिले के सभी व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही व्यापारियों का मान-सम्मान भी रखा जायेगा. एसपी ने जिले के सभी व्यापारियों से अपनी दुकान में सीसीटीवी लगाने की अपील की, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
जिले के सभी व्यापारी बधाई के पात्र : मोतीलाल
चेंबर अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन और साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारियों के प्रति अभार जताया किया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हर समस्या और परेशानी को दूर करने के लिए वह अपनी टीम के साथ हमेशा तैयार हैं. उन्होंने पिछले 20 दिनों में किये गये कार्यों की भी जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है