सिमडेगा. कोलेबिरा थाना के इलाके में एक नाबालिग लड़की को तीन दिनों तक घर में बंधक बना कर दुष्कर्म की घटना के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एसपी ने मामले में की गयी कार्रवाई से मुख्यमंत्री को ट्विट पर अवगत कराया. इधर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है. लगातार एक वर्ग द्वारा हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. स्पीड ट्रायल के माध्यम से आरोपी को कड़ी सजा दिलाना चाहिए. मालूम हो कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने 16 जुलाई की रात में फोन कर के बुलाया और अपने घर ले गया. युवती को उसके अश्लील फोटो व वीडियो दिखा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लगातार दो दिनों तक युवती को बंधक बना कर रखा. युवती 19 जुलाई को सुबह अपने घर आयी और घटना की जानकारी परिजन को दी. कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.
शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलि
सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय परिसर में शोकसभा कर महाविद्यालय के नाइट गार्ड सहरू केरकेट्टा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. शोकसभा में शिक्षकों ने स्व केरकेट्टा के योगदान पर चर्चा करते हुए संवेदना व्यक्त की. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है