सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमडेगा इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में प्रोफेसर यशवंत राव केलकर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 10वीं व 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यशवंत राव केलकर एक ऐसे प्राध्यापक थे, जिन्होंने अपने विचारों से समाज के निर्माण अग्रणी योगदान दिया. उन्होंने कहा कि प्राध्यापक यशवंत राव केलकर एक विचारक थे. विशिष्ट अतिथि प्राचार्य देवराज प्रसाद ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने समय का सदुपयोग कर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने की बात कही. वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी ने कहा कि छात्र देश के जिस भी संस्थान से अपना पढ़ाई करने के लिए जायें, वह एक अच्छे विचारों के साथ आगे बढ़ें और अच्छी पढ़ाई करते हुए अपने संस्कारों को न भूलें. समाजसेवी शमी जी ने कहा छात्र सामाजिक क्षेत्र में जायें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभायें. अभाविप जिला संयोजक शिवम केसरी ने कहा कि यह कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान करना उद्देश्य भर नहीं है, बल्कि छात्रों के अंदर संस्कारमय जीवन जीने की दिशा देने की पहल है. कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अभाविप के जिला प्रमुख डॉ दीपक कुमार झा ने किया. संचालन अभाविप की विभाग छात्रा प्रमुख संतोषी कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीर दास, अनीता, अनिमा, निष्कलंक, कौशल आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी