जलडेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों के लिए प्रशस्त ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण रिसोर्स शिक्षक व थेरेपिस्ट रोहित व प्रदीप कुमार ने दिया. बताया गया कि प्रशस्त ऐप के माध्यम से विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन करना है. साथ ही दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया जाना है. मौके पर उल्लास प की भी विस्तृत जानकारी शिक्षक प्रेम शर्मा के द्वारा दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी, थेरेपिस्ट प्रदीप कुमार पटेल, रिसोर्स शिक्षक रोहित, सीआरपी आर भगवती प्रसाद, शिक्षक राजेश कुमार, अमित कुमार दास, सोमनाथ, रामचंद्र प्रधान, स्वीटी, विकास कुमार, गाजू लोहरा, हेरेंज आदि उपस्थित थे.
एसएस प्लस टू उवि में हुई गुरुगोष्ठी
बानो. एसएस प्लस टू उवि में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्यपति कुमार उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय कार्य सुचारू रूप से करने, बच्चों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया कराने, एमडीएम का संचालन सही ढंग से करने समेत कई निर्देश दिये गये. जिला कोऑर्डिनेटर प्रेम कुमार शर्मा ने उल्लास ऐप पर सभी शिक्षकों को अपने कार्य की गति देने के लिए प्रशिक्षण दिया. साथ ही रजिस्ट्रेशन करने के समय आनेवाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताया. बैठक में शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी, बीपीएम विकास, एमडीएम ऑपरेटर, सुनील, सीआरपी मनोज कुमार, घनश्याम महतो, केदार नाथ सिंह, मनोज कुमार, दिनेश बड़ाइक, तेजेंदर साहू, गणेश गंजू, शिवसागर यादव, शिव शंकर सिंह, प्रहलाद नाग, अनुज सामुएल दान, परमानंद ओहदार, नवल किशोर सिंह, ब्रजेश मिश्रा, मनोज यादव, शिवशंकर सिंह, रेमलुस केरकेट्टा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है