सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं, जिसमें जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रख समाधान करने की मांग की. जनता दरबार में प्रमुख रूप से रोजगार उपलब्ध कराने, अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के दौरान उत्पन्न भूमि विवाद, पेयजल सुविधा, आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित शिकायतें तथा भूमि विवाद जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आये. पाकरटांड़ प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती हल्दीबेड़ा से आये ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष गांव में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने की मांग की. उपायुक्त ने जल्द भ्रमण के लिए अधिकारियों को भेजते हुए समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुन संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समस्याओं का शीघ्र समाधान करें. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का यथासंभव त्वरित समाधान किया जायेगा.
पार्टी के सिद्धांतों पर की गयी चर्चा
बानो. प्रखंड के टेंब्रो जोजोटोली में प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी के सिद्धांतों व कार्यों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी. अजीत कंडुलना ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, झारखंड प्रभारी के राजू व राहुल गांधी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने संगठनात्मक सुदृढ़ता, जनसंवाद और जन आंदोलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कंडुलना, महासचिव जोन कंडुलना, सबन डांग, मंडल अध्यक्ष शमशेर अंसारी, हर्षित सांगा, अभिषेक राज तोपनो मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है