28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब विकास में सबसे बड़ी बाधा : बीडीओ

शराब विकास में सबसे बड़ी बाधा : बीडीओ

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो के तहत निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, सीओ पंकज कुमार भगत, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, जेएसएलपीएस बीपीएम मुकुल खाखा समेत अन्य लोग मौजूद थे. बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने कहा कि शराब क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा है. इसे रोके बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. सीओ पंकज कुमार भगत ने कहा कि शराब से परिवार उजड़ रहा हैं. आये दिन दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं. इससे युवा वर्ग कमजोर हो रहे हैं. जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवा दल मुख्य संगठक सामरोम पॉल तोपनो ने कहा कि महिला समूहों से जुड़ने के बावजूद महिलाएं अवैध महुआ शराब की चुलाई व बिक्री करती हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड में 365 महिला समूह हैं, जिन्हें सामने आकर शराब पर सीधी कार्रवाई करनी चाहिए. मौके पर जेएसएलपीएस के महिला समूहों के दीदी, एएनएम, सीएचओ, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका-सेविका, अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सिमडेगा. जिले में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से जहां एक और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. जून में संभावित 187.2 एमएम बारिश के स्थान पर अब तक 108.2 बारिश हो चुकी है. पिछले तीन दिनों की बात करें, तो लगभग 50 एमएम से भी अधिक बारिश हुई. जिला कृषि पदाधिकारी मनिंद्र दास ने बताया कि खरीफ फसल के लिए यह बारिश बहुत अच्छी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel