23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोल बम और हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा शहर

कांवर यात्रा. करीब 5000 कांवरियों ने सरना मंदिर में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

सिमडेगा. सावन की तीसरी सोमवारी पर पूरा सिमडेगा शिवमय हो गया. हर तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे से शहर गुंजायमान रहा. कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कांवर यात्रा में सोमवार को करीब पांच हजार कांवरियों ने सरना मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. 75 किलोमीटर दूर ओड़िशा के वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम नदी से जल उठा कर कांवरिया शिव भजनों पर झूमते, नाचते सिमडेगा सरना मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. भगवान शिव की भक्ति का यह अद्भुत नजारा सिमडेगा में सोमवार सुबह देखने को मिला. बच्चे, वृद्ध व युवक-युवतियां सभी पड़ोसी राज्य ओड़िशा के त्रिवेणी संगम से जल उठा कर कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा की अगुवाई में सिमडेगा पहुंचे. वहीं रात्रि विश्राम स्थल टुकूपानी से हजारों कांवरिया एक साथ सोमवार सुबह सरना मंदिर तक पहुंच पूजा कर बाबा भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. कांवर यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर धर्म प्रेमियों ने कांवरियों का स्वागत तथा नाश्ता आदि का प्रबंध किया गया. टुकूपानी मैरेज हॉल में रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया, जहां रात्रि जागरण भजन संध्या व शिव तांडव नृत्य का आयोजन किया गया.

रामनवमी प्रबंधक समिति ने किया स्वागत

महावीर चौक पर रामनवमी प्रबंधक समिति महावीर मंडल सिमडेगा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगुवाई में कांवरियों का स्वागत किया गया. कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष पिंटू सिन्हा को भगवा अंगवस्त्र और तलवार तथा अन्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मारवाड़ी महिला समूह ने बांटा प्रसाद

मारवाड़ी महिला समूह द्वारा सरना मंदिर में कांवरियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान कई धर्म प्रेमियों ने भी मंदिर में कांवरियों की सुविधा के लिए अपनी सेवा देते नजर आये. कार्यक्रम को सफल बनाने में कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा, संरक्षक दिनेश कुल्लूकेरिया, संजय बडालिया, पप्पू अग्रवाल, पवन जैन, राजू शर्मा, मुरारी बामलिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार बरणवाल, सचिव सत्ते रोहिल्ला, कौशल राज सिंह देव, दीपक अग्रवाल, राकेश जयसवाल, मुन्ना शर्मा, उपेंद्र श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, नरेश शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel