गुमला. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन ने सोमवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी को स्मरण करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने केवल एक महापुरुष ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के प्रतीक थे. उनकी लड़ाई केवल जमीन के अधिकार के लिए नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के आत्मसम्मान, गरिमा व पहचान के लिए भी थी. उनका जीवन गौरवपूर्ण और वीरता से भरा रहा है. आज के समय में सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व सम्मान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, परियोजना निदेशक आइटीडीए रीना हांसदा, एसडीओ सदर राजीव नीरज, डीएसपी, गुमला, डीसीएलआर गुमला, जिला नजारत उप समाहर्ता आदि पदाधिकारियों ने भी भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है