23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्तों ने पूजा कर की मंगल की कामना

सिमडेगा में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

सिमडेगा. जिले के मंदिरों में शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमान मंदिरों में उमड़ पड़ी. जिले भर में भक्ति का माहौल देखने को मिला. भक्तों ने संकटमोचन से अपने व समाज के कल्याण की कामना की. महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. रामनवमी प्रबंधन समिति ने बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना की. पुरोहित शशि भूषण पांडा ने पूजा करायी. मौके पर एकल अभियान की बहनों ने भजन-कीर्तन व रामधुन का जाप किया गया. राम कथा की बहनों द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया. उन्होंने बताया कि सुंदरकांड के पाठ से लोगों के जीवन के सभी कष्ट और परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है. इसलिए हर लोगों को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. संध्या बेला में पूजन के बाद आरती हुई व महाप्रसाद का वितरण किया गया. इधर राम जानकी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर बजरंग बली की पूजा के बाद सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया. आचार्य वासुदेव गौतम की अगुवाई में सुंदरकांड का पाठ किया गया. साथ ही भजनों की प्रस्तुति की गयी. थाना परिसर स्थित श्री हनुमान वाटिका मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे से अनुष्ठान शुरू कर दिया गया था. दिन के 10 बजे से सत्यनारायण पूजा का सामूहिक आयोजन किया गया. अपराह्न तीन बजे से शिव चर्चा और भजन-कीर्तन व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाम 6.30 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व शाम सात बजे से हनुमान जी की महाआरती हुई. रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया, जहां लोगों ने कथा वाचक इंद्र शंकर झा द्वारा मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम के प्रति भक्त शिरोमणि हनुमान का प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel