जलडेगा. बांसजोर चेकनाका में वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर वन विभाग के टीम में शामिल वनरक्षी अविनाश बीसी, अघोरेश शरण, दीपक सिंह, समीर सुरीन, रोहित ठाकुर आदि बांसजोर चेकनाका में जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओड़िशा की तरफ से सिमडेगा की ओर एक ट्रक जा रहा था, जिसे चेकनाका पर रोके जाने पर वाहन भागने लगा. पीछा करने पर जामडीह के पास वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया. वाहन में लदे लकड़ियों को रेंजर शंभु शरण सिंह तथा डीएफओ शशांक शेखर सिंह के उपस्थिति में उतारा गया व मापी की गयी. इसमें सखुआ लकड़ी का बोटा 52 पीस व 13 पीस चौखट शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये आंकी गयी. इधर, वन विभाग के वनरक्षी अविनाश बीसी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
आरसेटी की प्रगति की हुई समीक्षा
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में आरसेटी की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि सरकार द्वारा 1150 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध अब तक 930 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इनमें से 665 युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा गया है तथा 345 युवाओं ने बैंक लोन व महिला समूहों के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है. बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना पर भी चर्चा हुई. बैठक में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने और प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आरसेटी निदेशक, डीडीएम नाबार्ड, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है