सिमडेगा. थाना प्रभारी निरंजन महतो के नेतृत्व में एक अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती की गयी. इस दौरान घर के सभी सामान को जब्त कर थाना लाया गया. बताया गया कि केरसई प्रखंड के गढबासेन निवासी एलियस मिंज के खिलाफ थाना में कांड संख्या 01/23 तहत मामला दर्ज है. इसके विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने 28 अप्रैल 2025 को अदालत में सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. किंतु वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया. जारी आदेश के आलोक में गुरुवार को पुलिस ने एलियस मिंज के पैतृक आवास में स्थित चल संपत्तियों की कुर्की जब्ती की. इसमें केरसई थाना के पुलिस बल ने सहयोग किया.
सदस्यता अभियान चलाने पर दिया गया बल
कोलेबिरा. झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति की बैठक हुई. इसमें झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली शामिल हुए. बैठक में विशेष रूप से पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया और अधिक से अधिक लोगों का झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. फिरोज अली ने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में पार्टी हित में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अंत में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश की सेना, सशस्त्र बल और भारत सरकार को बधाई देते दिया गया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, प्रखंड सचिव बीरीश डुंगडुंग, उपाध्यक्ष महेश दास, उपाध्यक्ष दशरथ नायक, कोषाध्यक्ष सन्नी रिजवान, फूल कुमारी समद, सुभाष डुंगडुंग, अजय कंडुलना उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है