सिमडेगा. कोचेडेगा मुफस्सिल थाना के पिथरा सारूटोली गांव में पति ने पत्नी की टांगी से मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सारूटोली निवासी सुशांति डुंगडुंग अपने घर में थी. इस क्रम में उसके पति घर पहुंचा और किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. इस दौरान आवेश में आकर पति अनमोल निशित बाड़ा ने घर में रखे टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के जामटोली बोखाटोली निवासी सुधीर डुंगडुंग के पुत्र मोहित डुंगडुंग ने मंगलवार सुबह घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन घर के बाहर थे. परिजन घर के अंदर गये, तो देखा मोहित फंदे में झूल रहा है. परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मोहित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मोहित के बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है