ठेठईटांगर. सावन माह की दूसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. विशेष रूप से कांवरियों ने छुरिया धाम में पूजा कर पैदल जल लेकर ठेठईटांगर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. अलसंगा के कांवरियों द्वारा ठेठईटांगर छिंदा नदी से कांवर यात्रा निकाल कर अलसंगा नदी धाम में जलाभिषेक किया गया. कुछ कांवरियों ने छिंदा नदी से जल लेकर पंडरीपानी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. ठेठईटांगर शिव मंदिर के अलावा कसडेगा, टुकूपानी शिव मंदिर, सलगापोछ शिव मंदिर, कैलाश धाम, छुरिया धाम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा की.
कोलेबिरा के विभिन्न मंदिरों में की गयी पूजा अर्चना
कोलेबिरा. सावन मास की दूसरी सोमवारी पर कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने हर हर महादेव बम-बम भोले के नारों के साथ जलाभिषेक किया. मौके पर कोलेबिरा बूढ़ा महादेव मंदिर, फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, कोलेबिरा बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, भंवर पहाड़गढ़ स्थित शिव मंदिर में अहले सुबह से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था. मौके पर शिव भक्त गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए भक्ति में लीन होकर मंदिर परिसर पहुंचे और अपने आराध्य देव शिव में जलाभिषेक किया. दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों को सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है