ठेठईटांगर. मजदूर दिवस पर ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय के सभागार में मजदूरों को माला पहना कर सम्मानित किया गया. मुखिया संगीता मिंज ने आम बागवानी के लाभार्थी मजदूरों को माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मजदूरों के कारण ही आज देश आगे बढ़ रहा है. इसलिए हर दिन मजदूरों का सम्मान होना चाहिए. मौके उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अमित चतुर्वेदी ने कहा कि मजदूरों को अपने हक व अधिकार को पाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर गांधी फेलो तनु प्रिया, वृंदा एम, प्रोग्राम ऑफिसर विक्की कुमार, असरिता केरकेट्टा, प्रबोध डुंगडुंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोजगार सेविका अनिता सरोज केरकेट्टा, राजेश केरकेट्टा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
दैनिक वेतनभोगी मजदूर हुए सम्मानित
सिमडेगा. मजदूर दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने व्यवहार न्यायालय में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को सम्मानित किया. मौके पर पीडीजे ने सभी मजदूरों को श्रम दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. पीडीजे ने कहा कि आपका देश के विकास में अमूल्य योगदान है. आपकी मेहनत व लगन के बिना हमारा समाज प्रगति नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और उन्हें सुरक्षित करने के लिए आवाज उठायें. न्याय पाने के लिए संघर्ष करना आपका अधिकार है. आपकी मेहनत व समर्पण के लिए धन्यवाद. सम्मान पाकर सभी दैनिक वेतनभोगी मजदूरों ने प्रधान जिला जज का आभार व्यक्त किया. मौके पर एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष बाड़ा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है