23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभु यीशु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ है : बिशप मुरेल

ठेठईटांगर प्रखंड के राइबहार स्थित जीइएल चर्च का तीसरा गिरजाघर आशीष संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के राइबहार स्थित जीइएल चर्च का तीसरा गिरजाघर आशीष संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिशप मुरेल बिलुंग व विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत ढ़ोल नगाड़ों के साथ किया गया. सभी अतिथियों को नाचते गाते कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. इसके बाद चर्च का आशीष संस्कार किया गया. दया याचना का पाठ व प्रभु यीशु के महिमा गीत की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बिशप मुरेल बिलुंग ने किया. मौके पर विभिन्न मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान बिशप मुरेल बिलुंग ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ है. हम सभी को आपस में प्रेम, शांति और एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए. मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोंगडी ने कहा कि गिरजाघर ईश्वर का घर है. यहां लोग एकत्रित हो कर ईश्वर से अराधना करते हैं. एकत्रित हो कर अराधना करने से अलग प्रकार की अनुभूति और संतुष्टि प्राप्त होती है. गिरजाघर में अराधना करने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रभू यीशु मसीह स्वयं विराजमान हैं. गिरजाघर कोई भवन या ईंट पत्थर का बना मकान नहीं है, यह परमेश्वर के परिवार के लोगों का समूह है. परमेश्वर के निवास के लिए गिरजाघर उनके घर की तरह है. उन्होंने कहा कि गिरजाघर में प्रभु की उपस्थिति में उनके वचन को सीखने के साथ अध्यात्मिक सुख प्राप्त किया जाता है. उन्होंने मंडली के सभी लोगों से संगठित रहते हुए आत्मिक उन्नति और बढ़ोत्तरी के लिए गिरजाघर में प्रतिदिन विनती प्रार्थना करने की बात कही. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख बिपीन पंकज मिंज, मानसिद डुंगडुंग, सभापति विंसेंट डुंगडुंग, पादरी मंजूषा सोरेंग, प्रियंका कुल्लू, सुमित कीड़ों, प्रचारक विजय सोरेंग, मनीषा समद, याकूब कुल्लू, ज्योति तबीता बिलुंग, पवन केरकेट्टा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel