सिमडेगा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, खूंटी जिला सचिव सुशील पाहन दिल्ली जाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधायक समेत अन्य नेता दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुख्यमंत्री मंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की तथा गुरुजी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जाना. इधर दिल्ली में इलाजरत गुरुजी का हालचाल लेने झामुमो नेता शफीक खान व झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना भी पहुंचे. उन्होंने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर गुरुजी का हालचाल जाना. शफीक खान ने कहा कि गुरुजी झारखंड की आत्मा हैं. पूरा प्रदेश उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह बानो जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि हम सब ईश्वर से गुरुजी शिबू सोरेन के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.
दो दिनों से अंधेरे में हैं ठाकुर टोली के लोग
सिमडेगा. ठाकुरटोली में सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के प्रधानाचार्य प्रो देवराज प्रसाद के घर के निकट स्थित ट्रांसफाॅर्मर जलने से पूरा मोहल्ला दो दिनों से अंधरे में है. बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है