22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों को रक्त की कमी से नहीं पड़ेगा जूझना

जिले में रक्त आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने और नियमित रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

सिमडेगा. जिले में रक्त आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने और नियमित रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने की. जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सिविल सर्जन डॉ पासवान ने कहा कि रक्त की कमी को दूर करने में सामाजिक संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने आग्रह किया कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें. साथ ही समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करें, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी से जूझना न पड़े. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे. जिन पर सिविल सर्जन ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया.इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एंजल टेटे, सिमडेगा रक्तदाता विंग के विकास साहू, अल फलाह सोसायटी के अध्यक्ष खुबैब शाहिद, बजरंग दल के आनंद जयसवाल, मारवाड़ी युवा मंच के सौरभ बंसल, सिमडेगा ब्लड डोनर्स ग्रुप के विनीत मित्तल, छोटानागपुर तेली उत्थान समिति के अनिल साहू और भाजयुमो के अनिरुद्ध सिंह एवं सुबास महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel