सिमडेगा. पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कंचन सिंह से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने पेंशनर्स समाज कार्यालय के विस्तार, पेयजल सुविधा की बहाली व पेंशन अदालत के आयोजन की मांग रखीं. प्रतिनिधियों ने समाज से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए प्रशासनिक सहयोग करने की अपील की. उपायुक्त श्रीमती सिंह ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पेंशनर्स समाज ने उपायुक्त के सहयोगात्मक रवैये के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि प्रशासन की सक्रियता से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष इग्नेस तिर्की, सचिव रामकैलाश राम समेत अन्य उपस्थित थे.
बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर सोमवार अंचलाधिकारी कमलेश उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि सात जून को बकरीद पर्व मनाया जायेगा. सदस्यों को क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे. इसके लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की बात कही. बैठक में प्रमुख विपिन पंकज मिंज, मोहम्मद मुमताज आलम, पूर्व मुखिया बंधू मांझी, श्रवण सेनापति, नरेंद्र बड़ाइक, राजू सिंह, मोहम्मद कमरुज्जमा, जमशेद आलम, एसआइ अशोक कुमार झा, राकेश कुमार, सुजीत कुमार साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है