सिमडेगा. सामटोली महागिरजाघर में भव्य दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कुल 172 बच्चों व बच्चियों ने यह पवित्र संस्कार ग्रहण किया. कार्यक्रम की शुरुआत मसीही गीतों की मधुर धुनों पर बच्चों द्वारा बिशप विंसेंट बरवा समेत अन्य पुरोहितों के स्वागत के साथ हुई. धार्मिक विधि-विधान के साथ बिशप विंसेंट बरवा ने दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार पवित्र आत्मा से प्राप्त सात वरदानों ज्ञान, समझ, परामर्श, शक्ति, विज्ञान, भक्ति और प्रभु भय से बच्चों को भर देता है. उन्होंने कहा कि परमेश्वर एक ही है, जो सभी में और सब कुछ में कार्य करता है. हर वरदान कलीसिया व समाज के विकास हेतु होता है. बिशप ने प्रेरितों के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रथम पेंतेकोस्त के दिन प्रेरित पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हुए, उसी श्रद्धा और विश्वास के साथ हमें भी अपने जीवन को ईश्वर के प्रति समर्पित करना चाहिए. मौके पर फादर इग्नासियुस टेटे, फादर पीटर मिंज समेत अन्य पुरोहितों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों ने अपने भावनात्मक संदेशों के माध्यम से सभा को संबोधित किया. कोयर दल ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया. पुरोहितों ने कहा कि जो बच्चे दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करते हैं, वे ईश्वर के और अधिक निकट हो जाते हैं और उन पर उसकी विशेष कृपा बनी रहती है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है