बानो. बानो प्रखंड की बांकी पंचायत के पुकेदा गांव में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. उदघाटन जिला परिषद सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, रामजोल राजस्व ग्राम सभा अध्यक्ष स्टीफन मड़की, मनसिद्ध मड़की, बिस्नर कोनगाड़ी, जुसाफ कोंगाड़ी, रावेल कोंगाड़ी, मरियम कोंगाड़ी, बहालेन कोंगाड़ी, पतरस मड़की, जयमसीह मड़की ने संयुक्त रूप से किया. जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि बीते 18 महीने से ट्रांसफार्मर खराब था. बिजली बाधित रहने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी. नया ट्रांसफाॅर्मर लगने से गांव में खुशी का माहौल है.
नया ट्रांसफाॅर्मर लगा, ग्रामीणों में हर्ष
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड की डोमटोली पंचायत के गलायटोली करमटोली में नया विद्युत ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. उद्घाटन पास्टर निकोदिम लुगून, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, कांग्रेस पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, विधानसभा युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, प्रखंड महासचिव योगेंद्र मांझी, कुलदीप मांझी, शंकर मांझी, संजय मांझी और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से किया. सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया ने कहा कि बीते आठ माह पूर्व ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया था, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे. ग्रामीणों की मांग पर कोलेबिरा विधायक के सहयोग से नया ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराया गया. नया ट्रांसफाॅर्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है