सिमडेगा. केलाघाघ शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भंडारा के साथ संपन्न हो गया. सोमवार से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. केलाघाघ शिव मंदिर परिसर में शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार निवासी रामपति साहू द्वारा संतोषी माता और शीतला माता का मंदिर का निर्माण एक वर्ष पूर्व किया गया था. माता संतोषी और माता शीतला मंदिर की पहली वर्षगांठ पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान अंतिम दिन मंगलवार को अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के बाद हवन किया गया. इसके बाद भंडारा लगाया गया. इसमें शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं ने भी काफी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया. पुरोहित कल्याण मिश्र व यजमान सुनील साहू का पूरा परिवार धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
पर्यटन स्थलों पर ध्यान आकृष्ट कराया
सिमडेगा. संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन डे ने उपायुक्त से मुलाकात कर शहर व जिले में स्थित घुमरी, केलाघाघ डैम, श्रीरामरेखा धाम समेत अन्य स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने व रोजगार सृजित करने के लिए सुझाव रखें. कहा कि घुमरी पर्यटन स्थल पर स्वागत द्वार व पहुंच पथ की आवश्यकता है. साथ ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. केलाघाघ डैम का गेट जहां से डैम का पानी पुराने छिंदा नदी का रास्ते से बहता है, उसके दोनों छोर पर पार्क निर्माण कराने का सुझाव दिया. साथ ही केला घाघ के उत्तरी छोर पर सलडेगा टोंगरी टोली कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास एक सुंदर पहाड़ है, जहां तक केला घाघ का पानी का किनारा रहता है. यहां एक पार्क निर्माण, स्विमिंग पुल की आवश्यकता पर बल दिया. श्री राम रेखा धाम, खिजरी पहाड़, गरजा पहाड़, बाघ लता पहाड़, बंगारू पहाड़ को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है