सिमडेगा. केरसई प्रखंड की चट्टीटोली-बाकेनडीपा से किनकेल पंचायत होते हुए चौराडांड़ तक जानेवाली सड़क करीब 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में है. इस मार्ग के खराब होने से ग्रामीणों को पंचायत, तहसील, कचहरी, बाजार और बैंक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बरसात में सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. इसको देखते हुए गांव के युवकों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वोट लेने तो आते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र में दिखायी नहीं देते. समस्याओं के समाधान के लिए कोई नहीं आता है. इस मार्ग पर सप्ताह में दो दिन लगने वाले हाट-बाजार के दौरान हजारों ग्रामीण मोटरसाइकिल, ऑटो, साइकिल और पैदल आवाजाही करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चौराडांड़ के पास बना पुल भी बरसात में धंस गया है, जिससे आवागमन करना जोखिम से भरा हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द स्थायी रूप से सड़क और पुल मरम्मत कराने जाने की मांग की है. श्रमदान करने वालों में दुबराज मांझी, नीलांबर मांझी, विराज मांझी, विक्रम मांझी, अनमोल किंडो, रमेश मांझी, सचिन मांझी, भीखराम मांझी, बिजाधर मांझी और दीपंकर मांझी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी