23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 जुलाई से पूर्व खरीफ फसल का बीमा करायें किसान : डीसी

फसल बीमा प्रचार रथ रवाना

सिमडेगा. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को उपायुक्त कंचन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर डीसी ने जिले के किसानों से अपील की कि वह 31 जुलाई से पहले अपनी खरीफ फसल का बीमा अवश्य करायें, ताकि प्राकृतिक आपदा, कीट प्रकोप या अन्य कारणों से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा योजना के तहत की जा सके. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने किसानों को समय पर बीमा कराने की सलाह देते हुए बताया कि यह योजना किसानों के लिए लाभकारी है. कहा कि प्राकृतिक आपदाएं अक्सर किसानों की मेहनत पर पानी फेर देती हैं. ऐसे में यह बीमा योजना उनकी आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार है. जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो ने कहा कि प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को योजना की जानकारी देगा. ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो एवं बजाज एलियांस के प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे.

कागजातों से भरा पर्स गुम

सिमडेगा. सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ पर सेवई से झारेन के क्रम में हेनरी कुल्लू का पर्स कहीं गिर गया है. पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक कार्ड समेत अन्य आवश्यक कागजात हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिनको भी उक्त पर्स मिले, तो मोबाइल नंबर 9431551018 पर सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel