सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा व सचिव मरियम हेमरोम के निर्देशन में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला सदर अस्पताल परिसर में लगायी. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया. प्राधिकार के पदधारियों ने लोगों को विधिक सेवाओं के बारे जानकारी दी. प्राधिकार के डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल ने कहा कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, स्वास्थ्य से बढ़ कर कोई धन नहीं है. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए गर्म खाना व ताजी हवा का सेवन करें. तंबाकू व शराब के सेवन से दूर रहें. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें व योग तथा प्राणायाम करें. किसी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में चिकित्सक से सलाह लें. कहा कि कम से कम जंक फूड खायें तथा धूप सेवन की आदत बनायें. कहा कि वर्तमान में गलत कार्यशैली व खानपान से रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है. नियमित ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करायें. श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आमजन को कानून में कई अधिकार मिले हैं. उन्होंने आयुष्मान योजना के बारे लोगों को जानकारी दी. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना पर पूरे विश्व में सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. डब्ल्यूएचओ व भारत सरकार की समन्वय के साथ चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक लागू करना व प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखने के संकल्प एवं इस वर्ष की थीम के बारे में बताया. सिविल सर्जन ने सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जानकारी दी. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आनंद खाखा, स्वास्थ्य विभाग व डालसा पदाधिकारी एवं कर्मी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लॉरेनतुस तिर्की, अस्पताल प्रबंधक अलका कुल्लू, पीएलवी दीपक कुमार, पुनीता कुमारी, अजीत केरकेट्टा, सुरजीत प्रसाद, योगेंद्र पांडा, जस्टिन जोजो, रेशमा कुमारी, सोनिया टोप्पो, पुरुषोतम दास मौजूद थे.
योग को अपनी जीवन शैली में अपनायें :
जिले के सभी लीगल लिटरेसी क्लब व लीगल एड क्लिनिक में भी स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. प्रतिनियुक्त पीएलवी ने लोगों को स्वस्थ रहने के आयामों के बारे जानकारी दी. योग को अपनी जीवन शैली में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. कहा गया कि खान-पान पर नियंत्रण, नियमित व्यायाम आदि के प्रति लोगों को जागरूक करें. सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि झालसा के निर्देश पर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसका लाभ आमजनों को मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है