बानो. नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में बानो पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सिम्हातु लोहराटोली निवासी सिरोज लोहरा, सुनील लोहरा व कुश लोहरा शामिल हैं. मालूम हो कि 19 मई की देर शाम तीन युवकों ने बानो बस स्टैंड से एक नाबालिग लड़की को जबरन उठा कर जीतूटोली सिम्हातु ले गये और वहां बारी-बारी से उसके साथ में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता इतनी डरी हुई थी कि इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन अंदर ही अंदर वह घुट रही थी. अपने ऊपर हुए अत्याचार को नहीं छुपा सकी और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. 15 जून को परिवार वाले युवती को लेकर थाना पहुंचे. नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तीनों दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
ठेठईटांगर. प्रखंड के अर्जुन ढोड़ पुल के समीप सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक अर्जुन टोली गांव निवासी संजय केरकेट्टा, आइलिस केरकेट्टा व अनिशा टोप्पो मोटरसाइकिल से सिमडेगा की ओर जा रहे थे. इस क्रम में अर्जुन ढोड़ा पुल के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. सूचना पर प्रमुख विपिन पंकज मिंज वहां पहुंच घायलों को वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है