बानो. प्रखंड के कानारोवां पंचायत में लगातार बारिश से तीन घर गिर गये. पहली घटना कानारोवां झरियाडीपा की है, जहां बेंजामिन लुगून का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर गिरने से घर में रखे सामान बर्बाद हो गये. दूसरी घटना जराकेल की है, जहां अघनू बड़ाइक का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. जराकेल निवासी रामलाल बड़ाइक की घर बारिश से गिर गया. बता दें कि क्षेत्र में 16 जून लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण खेतीबारी करना भी मुश्किल हो रहा है.
हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त
बानो. प्रखंड के हुर्दा और बांकी क्षेत्र में हाथियों की आने से ग्रामीण दहशत में है. बीती रात दो हाथी ने बांकी के आबादी क्षेत्र तक पहुंच गये. हाथियों के आने से ग्रामीण रतजगा करने पर विवश हो गये. गांव के दर्जनों महिला पुरुष मशाल आदि लेकर रात भर हाथी को अपने गांव से दूर खदेड़ते नजर आये. हाथी अभी भी इस क्षेत्र में मौजूद है. इससे ग्रामीण सहमे हैं. बता दें कि अभी खेती का समय है और ऐसे में हाथियों का आगमन ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. प्रखंड की बांकी पंचायत पाड़ो महतो टोली निवासी सिल्वंती सुरीन के घर पर हाथियों ने रात्रि 12 बजे के करीब क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज खा गये. सूचना मिलते झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन और सचिव अमित बडिंग घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी से मिले. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि जल्द क्षतिग्रस्त मकान का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है