सिमडेगा. जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर बांसजोर थाना क्षेत्र के खम्हनटांड़ में छापेमारी कर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लगभग चार किलो गांजा बरामद किया गया है. एसपी एम अर्शी के निर्देश पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने बस में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें तीन आरोपियों कैलाश चंद्र सुरीन, पवनदीप सिंह और अनिमेष कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया. सभी ओड़िशा के निवासी हैं और गांजा की खेप को सिमडेगा के रास्ते रांची ले जाया जा रहा था. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ बैजू उरांव, बांसजोर ओपी प्रभारी मिर्जा उरांव, सअनि संजय कुमार सिंह, मो अपसरउद्दीन, रेगा तुबिद और शस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी अर्शी ने बताया कि जिले में लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक साल में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 350 किलो से भी अधिक गांजा बरामद किया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है