26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोरपा विधायक का किया गया स्वागत

प्रखंड के बांकी पंचायत के डालियामार्चा में स्वागत समारोह आयोजित कर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया का स्वागत किया गया.

वरीयता के आधार पर गांव की समस्याओं का निदान किया जायेगा. फोटो फाइल: 30 एसआइएम:17-संबोधित करते विधायक बानो. प्रखंड के बांकी पंचायत के डालियामार्चा में स्वागत समारोह आयोजित कर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया का स्वागत किया गया.इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बानो प्रखंड के बांकी के डालिया मार्चा तक जाने के लिए सड़क का अभाव है. पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं गांव में बिजली का अभाव रहने से बच्चों के पठन-पाठन करने में असुविधा होती है. इससे पूर्व विधायक का स्वागत पारंपरिक ढोल नगाड़ा तथा बुके देकर किया गया. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डालमिया मार्चा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. गांव में पक्की सड़क, बिजली और पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए पहल की जायेगी. विकास योजनाओं को धरातल में लाया जायेगा, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जेरेडा से सोलर पावर प्लांट हेतु पत्र प्रेषित करते हुए सोलर के माध्यम से बिजली गांव में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला परिषद और प्रमुख मद से पहाड़ी रास्ते पर पीसीसी और पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि वरीयता के आधार पर गांव की समस्याओं का निदान किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रखंड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी, बीपीओ चारू मांझी, पीए अवास समन्वयक नितेश साहू, बांकी मुखिया अजय डांग, महाबुआंग थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी, बेड़ाइरगी मुखिया हेलेना कंडुलना, अरमान तोपनो, अनिल लुगुन, तनवीर हुसैन, अमित बडिंग, कामिल डांग, संदीप समद, आलोक बारला, संतोष जोजो, तुरतन लुगुन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel