सिमडेगा. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. बारिश से जहां एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं सब्जी समेत अन्य उत्पाद बेचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम के वक्त आसमान में पूरी तरह से काले बादल छा गये. बारिश और तेज हवा से आम की फसल को थोड़ा नुकसान हुआ है. शहरी क्षेत्र में लगे साप्ताहिक हाट व डेली मार्केट में खुले आसमान के नीचे बैठ कर किसान सब्जी के अलावा अन्य सामग्री बेच रहे थे. कई किसानों के सामान पूरी तरह से भींग गये, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान का सामना करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी रही.
खराब जलमीनारों की सूची सौंपने का निर्देश
बानो. पंचायत भवन के सभागार में विशेष ग्राम सभा मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक की उपस्थिति में हुई. ग्राम सभा में पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. नये सत्र की योजनाओं के चयन पर चर्चा की गयी. मुखिया ने लीदम सिदम टोंगरी के सुंदरीकरण, बानो को अनुमंडल बनाने की मांग को तेज करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान, कमेटी गठन पर चर्चा की गयी. मुखिया ने कहा कि पीएम आवास के सर्वे में सभी लोग अपना नाम रजिस्टर्ड करा लें. जो छूट जायेंगे, उनका कुछ नहीं हो सकेगा. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल सहिया, वार्ड सदस्यों को खराब पड़ी जलमीनार, चापानल की लिस्ट पंचायत में जमा करने को कहा गया. 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा हुई. मुखिया ने बताया कि बानो प्रखंड कार्यालय से ऊपर चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का डीपीआर तैयार कर भेजा जायेगा. बैठक में पंचायत सचिव रंजीत महतो, रोजगार सेवक समेत वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है