कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के लरबा गांव में गुरुवार को एक लोहे का चदरा लदा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रेलर जमशेदपुर जा रहा था. इस दौरान लरबा गांव के निकट चालक ने नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ट्रेलर चालक बिहार जहानाबाद निवासी 50 वर्षीय राम विनय शर्मा घायल हो गया. वह केबिन में फंसा था. स्थानीय ग्रामीणों व कोलेबिरा पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल चालक का इलाज किया गया.
हाथी से पीड़ित लोगों को मिला मुआवजा
बानो. बानो में हाथी से प्रभावित लोगों के बीच मुआवजा का वितरण किया गया. वितरण जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने किया. इस दौरान 14 लोगों के बीच नौ लाख, 86 हजार, दो सौ पचास रुपये का वितरण किया गया. रेंजर अभय कुमार ने बताया कि हाथी के हमले से डुमरिया निवासी मृतक सुकरा सिंह के पत्नी बिरसमनी को चार लाख और चांद साय निवासी मृतक बिरसी जोजो के परिजन मांगा जोजो को चार लाख दिया गया. हाथी के हमले से घायल रामजोल निवासी सुकुरमनी देवी को 10 हजार, बांकी निवासी घायल अमृत डांग को 15 हजार, पाड़ो निवासी अंकित आइंद को 20 हजार, मकान, फसल, अनाज के क्षतिपूर्ति के रूप में 1,41,250 रुपये दिया गया. मौके पर मनीष डुंगडुंग, सुरेश टेटे, ग्लेडसन टेटे, दीपनारायण सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है