सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला के निर्देश पर परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है. प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने, ट्रैफिक सिग्नल व चिह्नों की जानकारी, निर्धारित गति सीमा का पालन, शराब पीकर वाहन न चलाने के दुष्परिणाम, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा, प्रथम चिकित्सा की जानकारी, वाहन बीमा एवं दस्तावेजों की अनिवार्यता आदि की जानकारी विस्तार से दी गयी.
सिमडेगा प्रेस क्लब आयोजित करेगा गोष्ठी सह सम्मेलन
सिमडेगा. सिमडेगा प्रेस क्लब की तरफ से संगोष्ठी सह सम्मेलन का आयोजन शीघ्र किया जायेगा. आयोजन का उद्देश्य जिले के विकास व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को सही हकदारों तक पहुंचाने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका होगी. साथ ही पुलिस प्रशासन और लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्य स्तंभों से मीडिया के समन्वय पर विमर्श होगा. आयोजन में जिला एवं अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी, पुलिस प्रशासन , अधिवक्तागण, चेंबर ऑफ कॉमर्स, समाज के अन्य प्रबुद्ध जन तथा जिले भर से पत्रकार शामिल होंगे. इसमें रांची प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य भी भाग लेंगे. संगोष्ठी के आयोजन के संदर्भ में आज सिमडेगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविकांत साहू के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल उपायुक्त कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी से मिला. दोनों अधिकारियों ने प्रेस क्लब की संगोष्ठी में शामिल होने की सहमति दी और जिले के विकास में मीडिया की भूमिका को अहम बताया. मौके पर सिमडेगा प्रेस क्लब के सचिव नरेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इलियास, मनोज सिन्हा , सत्यव्रत ठाकुर और नरेश कुमार शर्मा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है