बानो. प्रखंड की कनारावां पंचायत के जराकेल निवासी सरिता देवी (पति- महेश्वर सिंह) के घर की दीवार लगातार बारिश से गिर गयी. बरसात होने से अब उनको परेशानी हो रही है. सरिता देवी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए आवास मुहैया कराने मांग की है. इधर, प्रखंड के सोड़ा-बानो मुख्य पथ पर राजकीय कन्या प्रावि बानो के समीप एक पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया, जिससे सड़क जाम हो गया. बानो भाजपा मंडल अध्यक्ष बाल मुकुंद सिंह ने पेड़ गिरने की सूचना बानो बीडीओ व सीओ को दी. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से पेड़ को रास्ता से हटवाने का आग्रह किया. सूचना मिलते बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी उक्त स्थल पहुंचे और पेड़ की डाली को कटवा कर रास्ता से हटावाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. पेड़ को हटाने में तनवीर आलम, बालमुकुंद सिंह आदि ने सहयोग किया.
बारिश से एक घर गिरा, नुकसान
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ में वृंदा देवी (पति- रंथू महतो) का घर लगातार हो रही बारिश से गिर कर ध्वस्त हो गया. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घर गिरने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वृंदा देवी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए आवास देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है