कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के लबडेरा से बड़कीबिउरा जानेवाले मार्ग पर पिछले कई दिनों से विशाल बरगद का पेड़ गिरा पड़ा है, जिससे पूरा रोड अवरूद्ध हो गया है. घाघमुंडा, लबडेरा व नवाटोली के लोगों को पंचायत सचिवालय बड़कीबिउरा आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दो सप्ताह पहले लगातार बारिश से पेड़ गिर गया था. लेकिन अभी तक सड़क से पेड़ नहीं हटाया गया. पंचायत भवन बड़कीबिउरा जाने के लिए लबडेरा, घाघमुंडा के लोगों को कुरडेग, करमडीह होकर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पेड़ को हटवाने की मांग की है.
204 किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
जलडेगा. लाह फसल को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए पंचायत भवन में 204 किसानों को सामूहिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद सभी को किसानों को पांच-पांच केजी लाह का बीज दिया गया. साथ में उन्हें किट भी दिया गया. वैज्ञानिक तरीके से लाह की खेती के विषय पर सिदो-कान्हू कृषि व वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड रांची के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गयी. बताया गया कि पांच किलो लाह के बीज से अच्छे तरीके से खेती करेंगे तो 25 से 40 किलो लाह का उत्पादन होगा. पांच किलो बीज से 25 किलो और 25 किलो के दोबारा बीज के रूप में इस्तेमाल से एक क्विंटल से अधिक लाह की प्राप्ति होगी. जिससे लगभग एक लाख रुपये तक की आमदनी किसानों को हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है